MGF गुड़गाँव माल के तीसरे माले पर एक Haldirams 🏨 रेस्टोरेंट है. आम तौर पर जब मौक़ा पड़े अटकते भटकते मे वहाँ कुछ देर ठहर कटिंग चाय पीता हूँ. इसके दो कारण है एक कवालिटी वेटिंग टाइम और दूसरा चाय 26 रू 26 पैसे कि है. और क़रीब हफ़्ते में दो – तीन बार मेरा आना जाना वहाँ हो जाता है. अब तो मैं इतना रेगुलर कस्टमर हो गया की स्टाफ़ ने “नमस्कार सर “ कि जगह “और भाई क्या हाल है “ भी कहना चालू कर दिया.
ख़ैर मैं हमेशा कि तरह काऊंटर पर गया “एक राजकचौरी” सेल्स मैंन ने मेरी तरफ़ आखे उपर कर ऐसे देखा मानो कह रहा हो “आज कहा डाका मार लिया”. पर्ची ले जाकर मैने हमेशा कि तरह खाना बनाने वाली मैडम को दे दी. और फिर सीट पर बैठ इंतज़ार करने लगा.
दस मिनट बाद ….. ⏰
“एक कटिंग चाय” मैडम चिल्लाई 🙋♀️
मैं अपने काम व्यस्त 💻
“सर कटिंग चाय” मैडम मेरी तरफ़ चिल्लाई 🗣
मैं उठकर काउंटर पर गया और धीरे से बताया “आज राज कचौरी थी दुश्मन 😉.
उसने पर्चा चैक की तो राज कचौरी
सारी सर अभी बना देती हूँ.
इस वाक़ये से पता लगता है कि समय के साथ हमारी आदतें काफ़ी गहरा जाती है.
बाकि मैं तो चाय छोड़ दूँ पर ये चाय मुझे नहीं छोड़े😉🖤.
#PradeepSoni.in #Real